- दवा मंडी का व्यापारी निकला कोरोना पॉजिटिव
- पुलिसकर्मियों को बांट रहा था खाना
- विदेश से वाराणसी लौटा था दवा व्यापारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक दवा व्यापारी का एक टिकटॉक वीडियो शहर में वायरल हो रहा है. ये वीडियो वाराणसी के उस थोक दवा व्यापारी का है, जो कोरोना से संक्रमित है. व्यापारी का ये वीडियो कोरोना संक्रमण के लिए करवाए गए टेस्ट से पहले का है. इस वीडियो में दवा व्यापारी बगैर मास्क और गलव्स के ही पुलिसकर्मियों को खाना बांटता दिख रहा है. ये व्यापारी यूरोप से वाराणसी आया हुआ था. अब लोग ये आशंका जता रहे हैं कि क्या इस दवा व्यापारी के संपर्क में कोई और तो नहीं आया था.
पूर्वांचल की दवा मंडी में कोरोना अटैक
वाराणसी के मैदागीन इलाके में स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक दवा मंडी सप्तसागर के नाम से चर्चित है. यहां से न केवल पूर्वांचल, बल्कि बिहार तक दवाओं की सप्लाई होती है. तीन दिन पहले जैसे ही दवा मंडी के एक थोक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई, वैसे ही जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए मंडी को बंद करा दिया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि व्यापारी या आम आदमी दवा खरीदने के लिए फिलहाल सप्तसागर दवा मंडी वाराणसी न जाएं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
यूरोप से वाराणसी आया था व्यापारी
इस दवा व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट 24 अप्रैल को आई थी. मेडिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक ये व्यापारी यूरोप से वाराणसी आया हुआ था. हालांकि कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के मुताबिक इस व्यापारियों को सावधानियों का पालन करना चाहिए था, लेकिन ये व्यापारी पब्लिक लाइफ में पूरी तरह से सक्रिय रहा. इस शख्स ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट और छाछ बांटे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
खाने के पैकेट बांटे, वीडियो बनाया
दवा व्यापारी ने बकायदा इसका टिकटॉक वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में थोक दवा व्यापारी चौराहों पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को बगैर मास्क और गलव्स के खाने और छाछ के पैकेट बांटता दिख रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पुलिसकर्मी भी बिना झिझक खाना बांटने वाले थोक दवा व्यापारी और उसके साथियों से पैकेट ले रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है. पुलिस विभाग अब ये जानने की कोशिश कर रहा है कि ये दवा व्यापारी किन किन लोगों से संपर्क में आया है. इस बाबत पुलिसकर्मियों से भी जानकारी हासिल की जा रही है.


