‘वॉलमार्ट’ ने कुछ इलाकों में ‘असैन्य अशांति’ का हवाला देते हुए अमेरिका में अपनी दुकानों से अग्नेयास्त्र और गोला बारूद को ‘डिस्प्ले’ से हटा दिया है. ‘डिस्प्ले’ का तात्पर्य किसी चीज को दुकान में ऐसी जगह रखने से है, जहां लोगों की तुरंत उस पर नजर जाए.

फ़ाइल फोटो