- राज्य सरकार पर फडणवीस ने बोला है हमला
- बोले- मजदूरों का सड़कों पर आना चिंताजनक
मुंबई के बांद्रा में हजारों मजदूरों के जमा होने पर पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हजारों की संख्या में मजदूरों का सड़कों पर आना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि इन मजदूरों के भोजन और आवास की व्यवस्था करवाई जाए.
राज्य सरकार ने नहीं किए इंतजाम
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हजारों की संख्या में मजदूर पहुंच गए. ये मजदूर अपने गृह राज्यों में जाने की मांग कर रहे थे. फडणवीस ने कहा कि हम लोग लगातार राज्य सरकार के संज्ञान में ला रहे हैं कि इन मजदूरों को बुनियादी सुविधा नहीं दी जा रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार ने इनके लिए इंतजाम नहीं किए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी नेता ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार को सीख लेनी चाहिए और भविष्य के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये और भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि कोरोना से जंग राजनीतिक नहीं है और राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
टिकट काउंटर खुला है, ये झूठ किसने फैलाया?
बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि इन मजदूरों के बीच झूठ फैलाया गया कि वे लोग घर जा सकते हैं और रिजर्वेशन काउंटर खुल गया है. इस भ्रम को किसने फैलाया, ये जांच किया जाना चाहिए.
पूनम महाजन ने कहा कि प्रवासी मजदूर तकरीबन हर बड़े शहरों में मौजूद हैं, हमें उनकी देखभाल करनी चाहिए. इस दहशत के माहौल को नियंत्रित करने की जरूरत है. जो दिल्ली में हुआ वो देश के दूसरे शहरों में नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रवासी मजदूरों की पूरी हिफाजत होनी चाहिए. कल्पना कीजिए कि इतने सारे मजदूर अपने घर जाते हैं, तो कितना बड़ा संकट पैदा होगा, इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? पूनम महाजन ने कहा कि ये वक्त राजनीतिक एजेंडे के तहत काम करने का नहीं है.


