जगदलपुर में राजीव गांधी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी कविता साहू ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर उनके बैनर, पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है.दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर लगाए थे लेकिन कुछ देर बाद ही बैनर पोस्टर फाड़ दिए गए. प्रत्याशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की कविता साहू ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के सारे पोस्टर सही सलामत हैं उसी स्थान पर कांग्रेस के पोस्टरों को ही फाड़ा गया है. वहीं मौके पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली.