महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार गठन पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के मुखिया शरद पवार की तारीफ की है. उद्धव ठाकरे ने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजीनीति में चमत्कार कर दिया है. ठीक उसी तरह जैसे, कम से कम जगह में किसान गन्ने की ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादित करते हैं और पुरस्कार प्राप्त करते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इन्होंने कम से कम विधायकों के दम पर सरकार बनाई है. भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि यह किसी को भूल नहीं करनी चाहिए कि हमारे विधायक ज्यादा हैं, इसलिए हमारी ही सरकार बनेगी. यहां देखिए, शरद पवार इन्होंने कम विधायकों के दम पर ही सरकार बनाई है.
Source link