भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द होने वाली है। जबलुपर में 24 और 25 दिसंबर को होने वाली बैठक के बाद ऐलान किया जा सकता है। बैठक में चारों महामंत्री को बुलाया गया है। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है।एमपी में 33 जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने संकेत दिए थे, कि 20 दिसंबर तक प्रदेशाध्यक्ष का नया नाम तय कर दिया जाएगा। लेकिन सीएए-एनआरसी पर हुए आंदोलन से इसमें विलंब हो गया।वहीं जबलपुर में होने वाली समन्वय बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ चारों प्रदेश महामंत्रियों को बुलाया गया है। महामंत्रियों में सांसद विष्णुदत्त शर्मा, अजय प्रताप सिंह, बंशीलाल गुर्जर और विधायक मनोहर ऊंटवाल शामिल हैं।