Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से घर-घर में पहचान बना लेने वाली ऐक्ट्रेस मोना सिंह ने अपनी लव लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद आखिरकार 2019 में एक बैंकर को जीवनसाथी बना लिया था। शादी के दिन ब्राइड बनी इस अदाकारा की खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी। मोना के ब्राइडल लुक को परफेक्ट उनके गॉरजस रूबी रेड लहंगे ने बनाया था, जो प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लहंगे से इंस्पायर्ड था।
मोना का वेडिंग लहंगा नेट बेस्ड था, जिस पर जरदोज़ी, कट दाना, मिरर और थ्रेड एम्ब्रॉइडरी कर टेंपल व फ्लोरल पैटर्न बनाए गए थे। इसके लिए डार्क ग्रे और सिल्वर थ्रेड का इस्तेमाल किया गया था, जो लहंगे के लाल रंग पर खूबसूरती से उभरकर आ रहा था।
मोना सिंह
ऐक्ट्रेस के लहंगा में सिंपल स्टाइल का ब्लाउज रखा गया था। इसमें फ्रंट में वी नेकलाइन रखी गई थी, जिसके साथ हाफ स्लीव्स को मैच किया गया था। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा था, जिसके एंड्स पर लहंगे से मैच करती हुई एम्ब्रॉइडरी की गई थी।
जब जेनेलिया डिसूजा को भी रिपीट करना पड़ गया अपना तीन साल पुराना लहंगा, देखिए PHOTOS
कलर, कढ़ाई और डिजाइन के साथ ही लहंगे की सबसे खास बात उसका वेट रहा था। तस्वीरें देखकर ही यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यह कितना लाइटवेट था, जिसमें मोना यकीनन काफी कंफर्टेबल फील कर रही होंगी। इसके साथ ऐक्ट्रेस ने कुंदन और स्टोन्स की जूलरी मैच की थी।
मोना सिंह का यह लहंगा कल्कि फैशन से लिया गया था। इसकी कीमत ऑफिशल वेबसाइट पर 160,140 रुपये बताई गई है। वैसे खास बात तो यह है कि फैशन वेबसाइट पर यह लहंगा सभी के लिए उपलब्ध है, यानी आपको अगर यह लहंगा चाहिए, तो उसे आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
मोना सिंह के ब्राइडल लहंगे की कीमत
Source link


