Saturday, January 25, 2025
HomestatesUttar Pradeshकन्नौज हादसे में 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया...

कन्नौज हादसे में 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख – Kannauj bus fire accident dead injured bjp pm modi congress rahul gandhi express condolences updates

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात हुए भीषण हादसे में यात्रियों से भरी बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोगों को जख्मी हालत में बचा लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कन्नौज हादसे में20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि पीड़ित परिवारों और यात्रियों को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए.

इस प्राइवेट बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी. कल रात 8 बजे के करीब कन्नौज के घिलोई गांव के पास बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई और इतनी तेजी से फैली की कई लोगों को बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और कोहरे को हादसे की वजह बताया. सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा. हादसे में जिनकी जान बची उन यात्रियों ने बताया कि उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100