गुड गवर्नेंस पर राज्यों की रैंकिग जारी हो गई है जिसमें मध्यप्रदेश ने बाजी मारी है. मप्र के नंबर वन आने पर मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कमलनाथ जैसे नंबर-1 हैं. वैसे ही एमपी को नंबर-1 आना ही था.एजेंडा क्लीयर है जहां जनता और सुशासन का मामला हो वहां कोताही नहीं बरती जाएगी.सीएम कमलनाथ को केंद्र में लंबा अनुभव होने के कारण एमपी को फायदा मिला है.