Saturday, January 25, 2025
HomestatesUttar Pradeshकेजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, बताई...

केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, बताई ये खामियां – Delhi assembly election 2020 chief minister arvind kejriwal aap bjp

  • CM केजरीवाल ने आजतक से की खास बातचीत
  • अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड पर भी बात की. यह ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में किया गया था. इसी कार्यक्रम के साथ आजतक ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के औपचारिक कवरेज की शुरुआत की.

केजरीवाल ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड

कार्यक्रम की शुरुआत में दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री ने अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया. केजरीवाल ने कहा कि 5 साल पहले आपने हम जैसे मामूली लोगों को दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी. 70 में से 67 सीटें आपने हमें दी थीं. हमने कई काम किए, कई काम तो मुझे भी याद नहीं. मोटे-मोटे 6-7 काम बता देता हूं. सबसे बड़ा काम शिक्षा क्षेत्र में किया. 5 साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. हुलिया तो बदला ही आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर आ रहे हैं. लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में एडमिट करवा रहे हैं. पांच साल प्राइवेट स्कूलों पर नकेल साध कर रखा और फीस नहीं बढ़ाने दिया, कई लोगों की फीस वापस दिलवाई.

केजरीवाल बोले- यहां बिजली सस्ती नहीं मुफ्त आती है

केजरीवाल ने आगे कहा कि ढेर सारे मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. दिल्ली के सारे सरकारी अस्पतालों को बेहतर किया. अब सारी दवाइयां मुफ्त में मिलती हैं. सारा इलाज दिल्ली सरकार ने मुफ्त कर दिया है. डेंगू पर काबू पाया. 100 देशों में डेंगू है, सारे देश रिसर्च कर रहे हैं. हमारे दिल्लीवालों ने उसका इलाज निकाल लिया. आज दिल्ली देश का अकेला शहर है जहां बिजली 24 घंटे आती है. यहां बिजली सस्ती नहीं मुफ्त आती है. सबके बिजली के बिल जीरो है. 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली. पहले लोगों के बिल 4-5 हजार आते हैं.

केजरीवाल ने कहा दिल्ली में खत्म हुए टैंकर माफिया

दिल्ली के सीएम ने अपने कामों की गिनती करवाते हुए आगे कहा कि पहले लगभग 60 फीसदी दिल्ली में पाइप लाइन से पानी आता था बाकी 40 प्रतिशत दिल्ली में टैंकर से पानी आता था आज टैंकर माफिया खत्म हो चुके हैं और दिल्ली के 93 प्रतिशत हिस्से में टोंटी से पानी आता है. तीर्थ यात्रा बुजुर्गों के लिए करवाई. डोर टू डोर कलेक्शन करवाया. दिल्ली का टैक्स 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 60 हजार करोड़ किया. सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट, वाई-फाई, शहीदों को सम्मान जैसे काम भी किए.

केजरीवाल बोले, पांचों साल किया काम

बातचीत के दौरान जब केजरीवाल से पूछा गया कि लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं कि साढ़े चार साल काम नहीं किया गया अंतिम 6 महीने ही काम किया है. इस सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पांचों साल काम किया है. शुरू में काफी तेजी से काम किया. उसके बाद एलजी के पास फाइलें अटकने लगीं. फिर धरना देना पड़ा. बाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और फिर तेजी से काम होने लगा.

केजरीवाल ने साधा हरियाणा और यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना

जब केजरीवाल से पूछा गया कि बीजेपी ट्रिपल इंजन वाली सरकार की बात कहकर दिल्ली में आना चाह रही है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी वालों का कहना है कि केन्द्र, दिल्ली और नगर निगम तीनों जगह उनकी सरकार होगी तो तेजी से विकास होगा. मैं कहना चाहता हूं कि हरियाणा में ऊपर उनकी सरकार बीच में भी उनकी और नीचे भी उनकी सरकार है. फिर भी हरियाणा में बिजली कितनी महंगी है. स्कूलों का क्या हाल है हरियाणा में, अस्पतालों का क्या हाल है हरियाणा में. सड़कों का कितना बुरा हाल है हरियाणा में. यूपी में ऊपर भी उनकी, बीच में भी उनकी, नीचे भी उनकी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. नीयत अच्छी होनी चाहिए. हमारी नीयत अच्छी थी, उन्होंने थोड़े काम रोके भी तो हमने संघर्ष करके काम करवा लिया.

कच्ची कॉलोनी के मुद्दे पर बीजेपी पर किया हमला

कच्ची कॉलोनी से जुड़े सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले जो कच्ची कॉलोनी के नाम पर कर रहे हैं वो सही नहीं कर रहे. जो रजिस्ट्री दी है वो फर्जी रजिस्ट्री दी है. खेतों की जमीन पर मकानों की रजिस्ट्री दे रहे हैं. पहले आपको लैंड यूज बदलना था. वो नहीं किया. नक्शे बनाने थे, कॉलोनी पास करनी थी. उन्होंने ये सब नहीं किया. ये लोग लोगों को फंसा रहे हैं. लोगों से गलत काम करवा रहे हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100