Sunday, December 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshगुरुग्राम में ऑडी कार के लिए मर्डर, हत्या के बाद शव को...

गुरुग्राम में ऑडी कार के लिए मर्डर, हत्या के बाद शव को नाले में फेंका – Gurugram murder crime audi car police arrest 2 accused

  • वारदात से पहले दो दोस्तों के साथ मृतक ने पी थी शराब
  • मर्डर की यह घटना 8 जनवरी की, अब तक 2 गिरफ्तारी
  • हत्या के बाद डर गए आरोपी, लाश को नाले में फेंक दिया

नोएडा में पिछले दिनों गौरव चंदेल के साथ हुई लूटपाट और मर्डर केस को सुलझाने में जुटी पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है, लेकिन इस बीच गुरुग्राम में भी ऐसी ही एक और घटना हुई है जहां ऑडी कार के लिए एक युवक का मर्डर कर दिया गया.

हरियाणा के गुरुग्राम में ऑडी कार के लिए मर्डर की घटना सामने आई है. लुटेरों ने ऑडी कार छीनने के चक्कर में एक युवक का मर्डर कर उसका शव नाले में फेंक दिया. मर्डर करने के बाद आरोपी ऑडी कार को भी छोड़कर भाग गए. हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

वारदात से पहले हुई पार्टी

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि गुरुग्राम के सुशांत लोक थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि यह मामला 8 जनवरी का है. सुशांत लोक थाना क्षेत्र में नाले में एक शव मिला और मृतक की पहचान साहिबाबाद निवासी अरशद के रूप में हुई जो ओला कैब चालक था.

पुलिस के अनुसार, दरअसल बीते 7 जनवरी को अरशद अपने दोस्त शाहरुख की ऑडी गाड़ी मांगकर अपने 3 दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था, लेकिन अरशद को क्या पता था कि इसकी कीमत उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी.

अरशद अपने 3 दोस्तों के साथ गांव दुधवा गया था. जहां दो अन्य दोस्त अजय और सोनू मिल गए और उस दिन उन दोस्तों ने शराब भी पी, जिसके बाद शराब के नशे में अजय और सोनू ने अरशद को लूटने की योजना बनाई. दोनों आरोपियों ने अरशद को गाड़ी के पीछे बिठा दिया और खुद गाड़ी चलाने लगे और आगे जाकर एक चादर से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

मर्डर के बाद डर गए आरोपी

हालांकि हत्या करने के बाद दोनों आरोपी बेहद डर गए और सिर्फ अरशद का मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए. इस दौरान वे ऑडी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर भाग गए. इसी ऑडी गाड़ी के कारण दोनों आरोपी पुलिस के हाथ लगे. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

गुरुग्राम की घटना से पहले ग्रेटर नोएडा में भी 6 जनवरी को ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां लूटपाट की कोशिश में गौरव चंदेल नामक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस कहना है कि छानबीन के बाद युवक का शव नाले से बरामद किया गया.

अब तक की जांच में सिर्फ यही पता चल सका है कि युवक के साथ लूटपाट की कोशिश की गई थी, जिसका विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई. घटना के वक्त गौरव एक माह पहले खरीदी गई कार से गौर सिटी लौट रहे थे.

रविवार रात आईजी मेरठ आलोक कुमार और गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह गौरव के परिजनों से मिले. आर्थिक मदद के रूप में परिजनों को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया. घरवालों ने अधिकारियों के समक्ष परिवार के एक सदस्य की नौकरी और बेटे की फ्री पढ़ाई की मांग रखी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100