अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. (प्रतीकातमक फोटो)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात यशवंत साहू (Yashwant sahu) का परिवार भोजन के बाद सो गया था. आज तड़के जब घर के करीब रहने वाली यशवंत की बेटी पूनम साहू ने परिजनों की रक्तरंजित लाश घर में देखीं .
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात यशवंत साहू का परिवार भोजन के बाद सो गया था. आज तड़के जब घर के करीब रहने वाली यशवंत की बेटी पूनम साहू ने परिजनों की रक्तरंजित लाश घर में देखीं तो उसने गांव में ही रहने वाले अपने चाचा को इसकी सूचना दी. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस घटना में कम से कम दो लोग शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है.
महिला का शव आसना जंगल में मिला था
बता दें कि बीते रविवार को बस्तर जिले के बदलावंड में रहने वाली एक महिला का शव आसना जंगल में जली अवस्था में मिला. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक के साथ ही कोतवाली टीम भी पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर उसका पंचनमा किया और प्रथम दृष्टिया इसे हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है, मृतका का नाम कविता नेताम बताया जा रहा है....तो की गुमशुदगी की शिकायत
परिजनों ने 9 अप्रैल को महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 12 अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने जंगल मे छत विक्षत शव जली अवस्था मे देखा गया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखने मे इसे जलाने की बात सामने आई है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि मौत की असली वहज क्या है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
भोजपुर में आगलगी की घटना में 40 घर राख, सिलेंडर के धमाकों से सहमा इलाका
Lockdown में पत्नी ने चार बच्चों को दिया जन्म, सउदी से नहीं आ पाया पति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 8:15 AM IST


