Sunday, December 8, 2024
HomestatesChhattisgarhछत्‍तीसगढ़ में सिंचाई विस्तार के लिए 29 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत

छत्‍तीसगढ़ में सिंचाई विस्तार के लिए 29 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत

रायपुर। Chhattisgarh News महासमुंद, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सुकमा, कबीराम, मतरी, राजनांदगांव और रायगढ़ जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्‍य की भूपेश बघेल सरकार ने 29 करोड़ 8 लाख 27 हजार स्र्पये के कुल 11 कार्य स्वीकृत किए हैं।

जानकारी के अनुसार इन सिंचाई विस्तार के कार्य पूरा होने से प्रदेश में लगभग दो हजार 844 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

महासमुंद में उडेला जलाशय नहर की मरम्‍मत भी की जाएगी

इस संबंध में राज्‍य के जल संसाधन विभाग के अफसरों ने बताया कि महासमुंद में उडेला जलाशय की नहर मरम्मत, लाइनिंग और रिमाडलिंग, कोरिया के गुडरू व्यपवर्तन नहर लाईनिंग व आरसीसी चैनल निर्माण के साथ सूरजपुर के सिलौटा जलाशय योजना इसमें शामिल है।

इसके साथ ही कोरबा की हसदेव बांगो परियोजना फरसवानी उप शाखा के बघौदा माईनर का विस्तार, सुकमा में गनपल्ली तालाब का जीर्णाेंद्धार, कबीराम में बोदा जलाशय का मरम्मत व नहर सुधार, धमतरी में सिरौदखुर्द (ग्राम पंचायत कांटाकुर्रीडीह) के पास झरझरा नाला में स्टापडेम कम रपटा निर्माण के साथ गोंदला नाला जलाशय की जीर्णाेंद्धार भी शामिल है।

राजनांदगांव जिले की पुरैना जलाशय की नहर लाईनिंग और रायगढ़ के साकासुंदरी एनीकट सह पुलिया निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य की कांग्रेस सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर साधन सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है जिससे वे फसलों का अच्‍छा उत्‍पादन कर सकें। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को उम्‍मीद है कि इससे प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का प्रभावी विस्‍तार हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100