Friday, January 17, 2025
HomestatesUttar Pradeshजॉन अब्राहम ने अरशद वारसी को गिफ्ट की BMW बाइक? जानें कीमत...

जॉन अब्राहम ने अरशद वारसी को गिफ्ट की BMW बाइक? जानें कीमत – John abraham gifts arshad warsi a bmw bike worth 12 lakh rupees tmov

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम बाइक्स के दीवाने हैं और इस बात से सभी लोग अच्छी तरह परिचित हैं. उन्हीं की तरह एक्टर अरशद वारसी भी बाइक लवर हैं. अरशद जॉन की तरह ही बाइक्स से बहुत लगाव रखते हैं और उनके पास Ducati और इंडियन स्काउट जैसी बाइक्स हैं. हाल ही में जॉन ने अरशद को बेहद महंगी BMW बाइक गिफ्ट की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन ने अरशद वारसी को 12 लाख की BMW F750 GS बाइक गिफ्ट की है. एक एंटरटेनमेंट साइट से बातचीत में अरशद ने इस किस्से का जिक्र किया. अरशद ने बताया कि गिफ्ट करने से पहले जॉन ने उनसे बाइक्स को लेकर उनकी पसंद पूछी थी. पहले तो अरशद ने सोचा कि शायद जॉन अपनी बाइक कलेक्शन में शामिल करने के लिए यह पूछ रहे हैं लेकिन बाद में पता चला कि जॉन उन्हें गिफ्ट करने के लिए उनकी पसंद पूछ रहे थे.

View this post on Instagram

Feeling larger than life!!! #Pagalpanti

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi) on

अरशद ने जॉन को बाइक देने से मना भी किया लेकिन तब तक जॉन ने उनके घर बाइक भ‍िजवा दी थी. अरशद ने यह भी बताया कि जॉन अपने करीबी और चहेतों को इसी तरह तोहफे दिया करते हैं जबकि खुद पर एक रुपया भी खर्च नहीं करते.

शादी के बाद इस वजह से छोड़ दी थी अरशद ने बाइकिंग

उन्होंने आगे कहा कि शादी के बाद उनकी पत्नी मारिया ने उन्हें बाइकिंग से सख्त मना कर दिया था. दो साल बाद फिल्म काबुल एक्सप्रेस की शूट‍िंग के दौरान जब जॉन ने उनसे बाइकिंग छोड़ने की वजह पूछी, तब अरशद ने पूरी बात बताई. बाद में जॉन ने ही मारिया को मनाया और उनके दिमाग में बाइकिंग को लेकर नेगेट‍िव सोच को दूर किया. जॉन और अरशद पिछली बार अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में नजर आए थे. यह कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100