- सोशल मीडिया से लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की सहायता
- पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक के सीएम ने की मदद
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से देश के मजदूरों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 10 करोड़ मजदूर भारत में अपने गृह राज्यों से दूर दूसरे स्थानों पर काम करते हैं.
देश में मजदूरों को लेकर आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से खुली और झारखंड की राजधानी रांची आई. इस ट्रेन से 1200 मजदूर अपने गृह राज्य पहुंचे.
हजारों मजदूरों से फोन पर की बात
लॉकडाउन की वजह से बाहर फंसे मजदूर परेशान हैं और लगातार अपने सांसदों और विधायकों से संपर्क कर घर भेजने की गुहार कर रहे हैं. ऐसे मजदूरों के मदद के लिए झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सामने आए हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसे हजारों मजदूरों से फोन पर बात किया है, ये मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं.
अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों से मांगी मदद
गोड्डा से तीसरी बार बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे खुद लॉकडाउन में फंसे हैं, और उनका ऑफिस बंद है. ऐसे में लोग उनसे सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. निशिकांत दुबे के ट्विटर अकाउंट पर दर्जनों ऐसे अनुरोध है, जिसमें वो अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए दिख रहे हैं कि दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों की मदद की जाए.
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फँसे गोड्डा लोकसभा के लोगों को खाने पीने का सामान एनसीपी की वरिष्ठ नेता व सांसद सुप्रिया सुले जी ने भिजवाया ।हम उनके व उनके सभी कार्यकर्ताओं के लगातार सहयोग के आभारी हैं@blsanthosh @supriya_sule pic.twitter.com/WCEhOHD1lA
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2020
निशिकांत दुबे ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों की आय बंद हो गई, इससे उनके पास खाने पीने की समस्या पैदा हो गई, मैं ग्रामीण इलाके से आता हूं, मुझे पता था कि इन मजदूरों को राशन की कमी होगी.
पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों ने की मदद
निशिकांत दुबे ने कहा, “जब भी परेशानी में फंसा कोई व्यक्ति मुझे फोन करता है तो मैं उसका नंबर और स्थान नोट कर लेता हूं फिर मैं स्थानीय प्रशासन से संपर्क करता हूं और उनसे अपील करता हूं कि फंसे लोगों की तत्काल मदद की जाए, मुझे पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों से मदद मिला है.”
कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में फँसे गोड्डा लोकसभा के लोगों को खाने पीने का सामान भाजपा की तेज़तर्रार सांसद शोभा करांदलाजे जी ने दिया । हम उनके लगातार सहयोग के आभारी हैं@ShobhaBJP @blsanthosh pic.twitter.com/5fyJ0HA84h
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2020
बीजेपी सांसद ने इंडिया टुडे डॉट इन से बात करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके नेता कनिमोझी, टीआरएस के एन नागेश्वर राव, वाईएसआरसीपी नेता विजयसाई रेड्डी, टीडीपी नेता के श्रीनिवास, बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे का नाम लेते हुए कहा कि इतने नेताओं ने उनकी अपील पर मजदूरों की मदद की.
झारखंड के 6.5 लाख मजदूरों के सामने चुनौती
नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त झारखंड के तकरीबन 6.5 लाख मजदूर हैं जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ गोड्डा संसदीय क्षेत्र से ही लगभग 75 हजार मजदूर देश भर में फंसे हैं.
हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में फँसे गोड्डा लोकसभा के लोगों को खाने पीने का सामान भाजपा के नेता चिराग़ परुथी जी ने भिजवाया । हम उनके, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव जी व झारखंड भाजपा के नेता अमित सिंह जी के आभारी हैं@blsanthosh pic.twitter.com/3hbDAYp8gq
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2020
हालांकि उनका कहना है कि उन्हें दूसरे क्षेत्र के लोग से भी फोन कर मदद मांगते हैं. ऐसा नहीं है कि गोड्डा का मजदूर दूसरे राज्यों में अपने ही इलाके के व्यक्ति के साथ रहता है. पूर्णिया, भागलपुर, बांका और खगड़िया के लोग भी मदद के लिए उन्हें फोन करते हैं.