- तेज प्रताप ने अपने नए पालतू कुत्ते के साथ तस्वीरें की साझा
- आरजेडी नेता बोले- मेरा Skylar बहुत ही वफादार है
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अब ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसपर विवाद हो सकता है. तेज प्रताप यादव ने अपनी कुछ तस्वीरें नए पालतू कुत्ते के साथ साझा की हैं.
तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि Skylar नया पालतू कुत्ता है. इस तस्वीर को साझा करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि देश का राजा भले ही देश के नागरिकों के प्रति वफादार नहीं निकला लेकिन मेरा Skylar बहुत ही वफादार है. ऐसे में सवाल उठता है कि ‘देश के राजा’ का संबोधन तेज प्रताप यादव किसके लिए कर रहे थे ?
देश का “राजा” भले ही देश के नागरिकों के प्रति वफादार नहीं निकला लेकिन मेरा “स्काइलर” बहुत ही वफादार है।
My New Pet “Skylar”. pic.twitter.com/CeduBmrg6K
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2020
बता दें कि तेज प्रताप विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘क्वारनटीन चाचा’ कहकर संबोधित किया था. तेज प्रताप ने कहा था कि हमारे क्वारनटीन चाचा अभी अपने आवास में गहरी नींद में हैं, और ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी आ जाएं तो उन्हें उठा नहीं सकते. तेज प्रताप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान देते रहते हैं.


