- दिल्ली में 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
- 11 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह के मुताबिक, 11 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ ऐप का प्रयोग किया जाएगा. यहां फोटो वोटर स्लिप जारी की जाएगी और मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड स्कैन के बाद मतदाता मतदान कर सकेगा.
बता दें कि दिल्ली में इस बार 1,46,92,136 वोटर अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 80,55,686 पुरुष तो 66,35,635 महिला मतदाता होंगी. इसके अतिरिक्त 815 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. चुनाव आयोग ने नए वोटर जोड़ने में काफी प्रयास किए हैं.
Ranbir Singh, Delhi Chief Electoral Officer: In 11 assembly constituencies, Booth app will be used, 1 in each district. In these constituencies, photo voter slip will be issued and after scanning the QR code at the polling booth, a voter will be able to vote. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/Ni4KwMLi0c
— ANI (@ANI) January 7, 2020
यह वजह है दो लाख से ज्यादा ऐसे वोटर हैं जिनकी उम्र 18 और 19 साल है. 2,08,883 ऐसे वोटर हैं जो पहली बार वोट देंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार करीबन 9 लाख 96 हज़ार वोटर बढ़े हैं.
हालांकि इस बार जब आप वोट डालने जाएंगे तो आप नए तरीके का अनुभव पाएंगे क्योंकि इस बार चुनाव आयोग ने क्यू आर कोड वोटिंग की शुरुआत की है, इतना ही नहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के और विकलांग वोटर्स के लिए घर बैठे वोट डालने की भी सुविधा है.
बनेंगे नए वोटर कार्ड
इस बार तकरीबन 10,000 बेघर भी वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा होंगे. डॉक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का भले ही अंतिम प्रकाशन कर दिया हो लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि नए वोटर कार्ड नहीं बनेंगे.