रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आज ही इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त किया है।
एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी पर आधारित इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। दीपिका के JNU जाकर वहां के प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन करने को लेकर देश भर में फ़िल्म का विरोध हो रहा है। बघेल और कमलनाथ ने दीपिका के जेएनयू जाने का समर्थन किया है। वहीं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित बीजेपी नेता सरकार के इस कदम को कोरी पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
भूपेश बघेल ने भी फिल्म ‘छपाक‘ को छत्तीसगढ़ में किया टैक्स फ्री
