रीवा। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को अपने रीवा दौरे के दौरान मीडिया के सामने अपनी फिटनेस का सबूत नए अंदाज में देना पड़ा। मंत्री ने अपनी पार्टी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धक्के मारे तो लात भी चलाई।
दरअसल जीतू पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कांफ्रेस रूम में घुस आए, जिससे अव्यवस्था हो गई। कांग्रेसजनों को निकालने के लिए पहले तो मंत्री को फटकार लगानी पड़ी, फिर हाथ पैर चलाने पड़े। उन्होंने एक कार्यकर्ता के पैर पर लात मारी। किसी को धक्का दिया तो किसी से अनुनय विनय की और दरवाजा खुद बंद किया।
देखें क्यों कमलनाथ के हायर एजुकेशन मंत्री को चलाने पड़े लात और हाथ
