भोपाल। राजधानी की बजरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा है 1997 बैच का पुलिस कांस्टेबल, जो ठग्स ऑफ गैंग का मास्टरमाइंड है।2 हजार लोगों को अपने षड्यंत्र में फंसा कर ठगी की वारदात को दे चुका है अंजाम मास्टरमाइंड भुसावल रेलवे स्टेशन पर देता था ट्रेनिंग सेंटर पर 2 महीने की ट्रेनिंग आरुई सुधीर दोहरे स्टेशन मास्टर की नौकरी लगवाने के लिए लेता था 25 लाख TC के लेता था 15 लाख सुधीर दोहरे हजारों लोगों से ठगी करने के बाद भोपाल में बदल चुका है 7 किराए के मकान। पुलिस ने आरोपी से रेलवे में नियुक्ति कराने वाले फर्जी दस्तावेज. जॉब वैकेंसी लिस्ट. सील साइन. ज्वाइनिंग लेटर. आईडी कार्ड किए बरामद। आरोपी के पास से महिंद्रा XUV 500 Renault duster पुलिस ने की बरामद । नौकरी का झांसा देकर 2000 लोगों से अब तक 15 करोड़ की कर चुका है ठगी। कपड़ा व्यापारी गोपाल सिंह ठाकुर को झांसे में लेकर टी सी की नौकरी का लालच देकर ठगे थे 15 लाख।