- साध्वी प्रज्ञा को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
- साध्वी ने कहा- ये एक आतंकवादी साजिश थी
महाराष्ट्र के नांदेड़ से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा पत्र भेजने वाले शख्स की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं धमकी देने के मामले को साध्वी ने आतंकवादी साजिश करार दिया है.
आजतक से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर घटना को मजाक बताने का आरोप भी लगाया और खुद की जान को खतरा भी बताया है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नांदेड़ से एक आरोपी की गिरफ्तारी पर कहा, ‘मामला संवेदनशील था. पत्र में विस्फोटक आया. ये एक आतंकवादी साजिश थी.
साध्वी ने कहा, ‘कांग्रेसियों को यह भी मजाक लग रहा था क्योंकि वह हमेशा आतंकवादियों का साथ देते हैं. देश की सुरक्षा, लोगों की सुरक्षा यह उनको मजाक लगता है. सत्यम किम प्रमाणं, प्रत्यक्ष किम प्रमाणं… आज यह सिद्ध हो गया है. मैं हमेशा सत्य के साथ रहती हूं और इसलिए हमेशा यह कांग्रेसी मुंह की खाते हैं’.
यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा खत भेजने का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘एक आरोपी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. मुझे जानकारी मिली है. मेरी जान को खतरा है. इतनी बार धमकी आई, पत्र आया, विस्फोटक आया लेकिन दुश्मन अपना प्रयास करते रहते हैं. देशभक्त अपना काम करते रहते हैं. पुलिस अभी जांच कर रही है. निश्चित रूप से इसमें कुछ निकलेगा. आतंकवादियों की साजिश नाकाम हुई है और हमेशा नाकाम होती रहेगी. राष्ट्र अब पीएम मोदी के शासनकाल में मजबूत हो चुका है और अब दुश्मनों के लिए जगह नहीं है.’
क्या है मामला?
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर पर एक संदिग्ध पैकेट आया था, जिसमे उर्दू में कुछ लिखा हुआ था. वहीं पैकेट में एक पाउडर नुमा केमिकल भी था. एफएसएल ने इसे जांच के लिए भेज दिया था और कमला नगर थाने में बकायदा केस भी दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है.