Monday, January 13, 2025
HomeNationनागरिकता संशोधन कानून पर गुमराह कर रही हैं सोनिया गांधी: निर्मला सीतारमण

नागरिकता संशोधन कानून पर गुमराह कर रही हैं सोनिया गांधी: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। नागरिकता कानून पर सोनिया गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने निशाना साधा है। वित्त मंत्री ने सोनिया गांधी के बयान को गुमराह करने वाला बताया है।निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोनिया गांधी गलत तरीके से सीएए की तुलना एनआरसी से कर रही हैं, जिसका ड्राफ्ट भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पहले कानून पढ़ना चाहिए और जरूरत पड़े तो उन्हें स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को उनसे बचकर रहना चाहिए जो हिंसा और डर फैला कर उन्हें भ्रम में डाल रहे हैं।केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि वो ऐसे भ्रम में न फंसे। भारतीय नागरिकों को इस कानून से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, तृणमूल और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ लेफ्ट पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को आपस में जोड़कर डर पैदा कर रही हैं जबकि एनआरसी का ड्राफ्ट भी अबतक तैयार भी नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100