भोपाल। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के साथ 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। सांची दूध संघ पर प्रदर्शन करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया है। धारा 144 लागू होने के बाद भी सुरेंद्र नाथ ने प्रदर्शन किया था। मिलावटी दूध को लेकर ये प्रदर्शन किया गया था। गोविंदपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है।बता दें शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपभोक्ता हबीबगंज स्थित दुग्ध संघ पहुंचे थे। यहां पर विरोध-प्रदर्शन किया और मिलावटखोरों को फांसी देने की मांग की। सुरेंद्रनाथ सिंह व उनके साथ पहुंचे लोगों को मुख्य गेट पर पुलिस ने रोक दिया। आगे नहीं बढ़ने दिया। कुछ समय बाद प्लांट मैनेजर भरत अरोरा आए और उन्होंने बातचीत की और दूध चोरी होने से इंकार कर दिया।गौरतलब है कि दूध में मिलावट मामले में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव लैब इंचार्ज श्याम गुप्ता, जीपीएस मॉनीटरिंग प्रभारी कमल यादव को निलंबित कर चुकी है। क्राइम ब्रांच टैंकर मालिक योगेंद्र देव पांडे व ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। रासुका की कार्रवाई हो चुकी है।