सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी अल्लाह से मदद के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं.
वायरल हो रही पोस्ट दो वीडियो का कोलाज है. पहले वीडियो में उनका 2013 में दिया गया एक विवादित बयान है जिसमें वे हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं और दूसरे वीडियो में वे कांपती आवाज में मुसलमानों की भलाई के लिए दुआ करते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दूसरा वीडियो 2019 का है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दरअसल, दूसरा वीडियो अमित शाह के गृह मंत्री बनने से काफी पहले यानी 2014 का है. अकबरुद्दीन ओवैसी असल में मुंबई में एक इफ्तार पार्टी के पहले भारत समेत दुनिया भर के मुसलमानों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.
वायरल वीडियो
फेसबुक पेज ‘ModiNama’ ने यह वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या से क्या हो गया…अमित शाह के गृहमंत्री बनते…”
वायरल पोस्ट में दो वीडियो हैं. पहला वीडियो 2013 का है जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित बयान दिया था. इसमें वे कह रहे हैं, “हम (मुस्लिम) 25 करोड़ हैं और वे (हिंदू) 100 करोड़ हैं. ठीक है. 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो बता देंगे कि किसमें हिम्मत है.”
दूसरे वीडियो में अकबरुद्दीन ओवैसी हाथ उठाकर दुआ मांग रहे हैं. वीडियो में गिड़गिड़ाती आवाज में सुना जा सकता है, “अल्लाह! हिंदुस्तान के मुसलमानों की हिफाजत फरमा. हम बहुत परेशान हैं मौला. हमारी इज्जत की हिफाजत फरमा मौला….” ओवैसी की आवाज के साथ पीछे से आवाज आती है “आमीन”.
स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 8000 से ज्यादा बार शेयर हुई. हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसी तरह कई फेसबुक यूजर्स जैसे ‘Er. Prabhat Sharma’ और ट्विटर यूजर्स ने भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.
AFWA की पड़ताल
पहला वीडियो 2013 का है जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने “भड़काऊ भाषण” दिया था. इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और वे जेल भी गए थे. इस बारे में मुख्यधारा के मीडिया में कई खबरें इंटरनेट पर मौजूद हैं.
हमने दूसरे वीडियो के कुछ फ्रेम काटकर रिवर्स सर्च किया तो हमें कुछ आनलाइन पेज मिले जैसे 4tvHyd.com जिसका कहना है कि दूसरा वीडियो 2014 का है जब अकबरुद्दीन महाराष्ट्र दौरे पर थे. खबरों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान अकबरुद्दीन मुंबई समेत महाराष्ट्र की कई जगहों पर गए थे. उन्होंने हज हाउस में इफ्तार पार्टी के लिए इजाजत भी मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने मुंबई सेंट्रल के एक होटल में इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.
कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें इस आयोजन के कई वीडियो मिले. ये वीडियो जुलाई 2014 का है जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी को इफ्तारी से पहले दुआ मांगते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में अकबरुद्दीन के बगल जो शख्स बैठा दिख रहा है, वह इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. अमित शाह 1 जून, 2019 को भारत के गृह मंत्री बने.
हमने अकबरुद्दीन ओवैसी से संपर्क किया, उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, “दोनों वीडियो पुराने हैं. दूसरे वीडियो में मैं इफ्तारी के पहले दुआ मांग रहा था.”
इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रहे दोनों वीडियो पुराने हैं और 2019 में अमित शाह के गृह मंत्री बनने से इसका कोई ताल्लुक नहीं है.