Saturday, October 5, 2024
HomestatesUttar Pradeshबजट पर नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचीं वित्त मंत्री, कांग्रेस...

बजट पर नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचीं वित्त मंत्री, कांग्रेस ने किया तंज – Congress fm nirmala sitharaman absence prime minister narendra modi meeting top economists niti aayog union budget

  • मोदी सरकार एक फरवरी को पेश करने जा रही है बजट
  • बजट को लेकर पीएम मोदी ने नीति आयोग में की बैठक

बजट पर नीति आयोग की विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों के साथ अहम बैठक गुरुवार को हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी तो शामिल हुए, लेकिन इस अहम बैठक में वित्त मंत्री सीतारमण शामिल नहीं हुईं.

इस बैठक में वित्त मंत्री सीतारमण के न शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा ‘एक महिला की नौकरी करने में कितने पुरुष की जरूरत है?’ वहीं, दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने कहा ‘यहां एक सुझाव है, अगली बजट बैठक में वित्त मंत्री को आमंत्रित करने पर विचार करें.’ अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कांग्रेस ने ‘फाइंडिंग निर्मला’ हैशटैग का भी यूज किया.

बीजेपी की सफाई

बीजेपी ने इसकी सफाई में कहा है कि वित्त मंत्री अर्थशास्त्र‍ियों के साथ बजट पूर्व चर्चा कर चुकी हैं और गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रमुख पदाध‍िकारियों के साथ बजट पूर्व चर्चा में लगी थीं. इसलिए पीएम के साथ बैठक में शामिल नहीं हुईं.

मोदी सरकार इस बार एक फरवरी को ऐसा बजट पेश करना चाहती है, जिसमें हर वर्ग की सहूलियतों का ध्यान रखा जा सके. इसके लिए भाजपा बजट से पहले सभी से सुझाव लेने में जुटी है. पार्टी पिछले 15 दिनों से समाज के हर वर्ग के साथ ‘प्री बजट कंसल्टेशन’ बैठक के जरिए उनकी मांगों से वाकिफ हो रही है.

इस सिलसिले में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों सहित सभी मोर्चा प्रभारियों और प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर बजट से संबंधित सुझाव लिए. वित्त मंत्री ने सभी से पूछा कि वे इस बार कैसा बजट चाहते हैं? हालांकि वित्त मंत्री बजट पर नीति आयोग के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हुईं.

बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जाएगा. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से तीन अप्रैल तक दो चरणों में रखने का सुझाव दिया है.

बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है. बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100