भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Lokayukta) लोकायुक्त की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के डीजीएम समीर कुमार शर्मा (DGM Sameer Kumar Sharma) के घर की गई छापामार कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापा मारा, 6 घंटे तक खाक छानने के बाद शर्मा के घर से महज 219 रुपए नकद हासिल हुए. इसके अलावा न तो संपत्ति और न ही किसी निवेश को लेकर खास जानकारी मिल पाई. लोकायुक्त की इसी कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि किसके दबाव में बिना जांच-पड़ताल के छापे की कार्रवाई की गई. एक अनुमान के अनुसार पिछले 7 वर्षों में यह पहली बार हुआ है, जब इतनी कम नकदी और न के बराबर दस्तावेज लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान मिले हैं.