Last Updated:
Bilaspur News: वेटरनरी कॉलेज को मान्यता मिलते ही बिलासपुर में फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू कर दी जाएगी. इस बार कॉलेज ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (VCI) को फिर से 80 सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भेजा है.
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थापित वेटरनरी कॉलेज को बने 8 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक इसे भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (VCI) से अंतिम मान्यता नहीं मिल पाई है. साल 2017 में कॉलेज को अस्थायी मान्यता मिली थी और एक शैक्षणिक सत्र तक क्लास भी चली लेकिन स्टाफ की कमी, अधूरी प्रयोगशालाएं और अव्यवस्थित कैंपस के चलते परिषद ने एक साल में ही मान्यता रद्द कर दी थी. अब नए भवन, स्टाफ और व्यवस्थाओं के साथ कॉलेज एक बार फिर मान्यता के लिए आवेदन कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र से यहां फिर से पढ़ाई शुरू हो सकेगी.
मान्यता रद्द होने के बाद हुए करोड़ों खर्च
मान्यता रद्द होने के बाद भी यहां स्टाफ की नियुक्ति जारी रही. वर्तमान में लगभग 6 शिक्षक और चार अन्य कर्मचारी इस कॉलेज में नियुक्त हैं. इनपर 8 वर्षों में लगभग 9.50 करोड़ रुपये वेतन के रूप में खर्च हुए. महंगे उपकरण जैसे- पांच फ्रिज, 20 एसी और लैब मशीनें रखरखाव के अभाव में खराब होने लगीं और कॉलेज का भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच गया.
फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश
वेटरनरी कॉलेज के प्रभारी अमित टोप्पो ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि कॉलेज का भवन अब पूरी तरह तैयार है और कुछ अंतिम कार्य जैसे पेंटिंग और व्यवस्थाएं जारी हैं. फैकल्टी की उपलब्धता पर्याप्त है और नए सत्र तक मान्यता मिलने की उम्मीद है. मान्यता मिलते ही बिलासपुर में फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार कॉलेज ने VCI को फिर से 80 सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भेजा है.
स्थानीय छात्रों और अभिभावकों में उम्मीद
बिलासपुर के निवासी आकाश सोनी ने लोकल 18 से कहा कि यह कॉलेज 8 साल से बंद पड़ा था लेकिन अब तैयारियों को देखकर लगता है कि आने वाले सत्र में यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी. आसपास के जिलों के बच्चों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बहरहाल अब कॉलेज नए मानकों के अनुसार तैयार कर लिया गया है और अंतिम निरीक्षण की प्रतीक्षा हो रही है. यदि समय पर मान्यता मिलती है, तो 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Source link


