भोपाल। मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में आरोपी और विवादित बयानों के लिए विख्यात भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान का खतरा है। साध्वी ने देर रात मीडिया बुला कर खुलासा किया कि उन्हें डाक से जहरीला केमिकल वाला लिफाफा भेजा गया। जिससे त्वचा में गम्भीर इन्फेक्शन हो गया है। प्रज्ञा ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। साध्वी अपने गोडसे वाले बयान को लेकर संसद के साथ बाहर भी चर्चित रही हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें कभी मन से माफ न करने की बात कह चुके हैं। पिछले दिनों एक निजी एयरलाइंस की दिल्ली भोपाल फ्लाइट में मनपसंद सीट को लेकर प्रज्ञा विमान में धरना देकर चर्चा में आई थीं। हाल ही में एक प्रदर्शन में उनका मोबाइल चोरी होने की शिकायत भी उन्होंने पुलिस से की थी।