लिविंग में रह रहे प्रेमी जोड़े ने जान दे दी…दोनों का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला है । मामला जांजगीर-चांपा के वार्ड नंबर सात का है, जहां रविवार देर रात प्रेमी-प्रेमिका साथ फांसी पर झूल गये, हालांकि अभी तक मामला सुसाइड का ही माना जा रहा है, लेकिन पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है।
सुबह से पड़ोस के लोगों ने घर का दरवाजा बंद देखा, देर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों को शंका हुई, पड़ोस के लोगों ने मकान मालिक से जाकर संपर्क किया। फिर मकान मालिक और पड़ोस के लोग मिलकर घर का दरवाजा खोले, तो दोनों पंखे के लोहे के रॉड में रस्सी का फंदा बनाकर फंदे पर झूलते पाए गए। उसकी सूचना तत्काल उन्होंने डभरा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
युवक जांजगीर में ही तहसील कार्यालय में कंप्युटर आपरेटर है। पुलिस के मुताबिक सक्ती के रहने वाले शहजाद खान का साधना के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों के घरवालों को इस रिश्ते से एतराज था, लिहाजा दोनों की शादी नहीं हो पायी, इधर प्रेमी-प्रेमिका डभरा में एक किराये के मकान में लिविंग में रहने लगे। साधना अकलतरा की रहने वाली बतायी जा रही है।पुलिस ने आशंका जतायी है कि घर वालों का रिश्ते से एतराज की वजह से दोनों काफी परेशान थे। पुलिस को मकान की तलाशी के दौरान सुसाइड नोट भी मिला है… लिखा है- मम्मी-पापा माफ कर देना। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है, वहीं लड़की के परिजन का अब तक पता नहीं चल पाया है।