प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों ने किया. वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत एक नारा लगाकर की. पीएम मोदी ने नारा लगाया, 'विविधता में एकता, भारत की विशेषता.' नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर जारी बवाल के बीच पीएम मोदी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.
वहीं मोदी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला हाल ही में दिया था. जिसको लेकर पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में कहा कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा आया है. पीएम ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के विकास में कई रोड़े अटकाए गए. जिसके कारण दिल्ली की एक बड़ी आबादी का जीवन सिमट गया था.
Source link