Saturday, September 14, 2024
HomestatesUttar Pradeshसंजीव चावला प्रत्यर्पण केस: लंदन रवाना हुई दिल्ली पुलिस की टीम -...

संजीव चावला प्रत्यर्पण केस: लंदन रवाना हुई दिल्ली पुलिस की टीम – Bookie sanjeev chawla extradition delhi police london court hearing

  • 2000 मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था संजीव चावला
  • क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए को भी पुलिस ने बनाया था आरोपी

दिल्ली पुलिस की टीम लंदन रवाना हो गई है. लंदन में दिल्ली पुलिस की टीम बुकी संजीव चावला के प्रत्यर्पण केस की सुनवाई में शामिल होगी. संजीव चावला साल 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था और वांटेड था. इस स्कैंडल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी आया था, जिनकी प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई थी.

लंदन गई टीम में एक डीसीपी रैंक का अधिकारी और एक इंस्पेक्टर-रैंक अधिकारी शामिल हैं, जो मामले में जांच अधिकारी भी है. वे मंगलवार रात लंदन के लिए रवाना हुए और 20 जनवरी को वापस आएंगे. पिछले साल मार्च में ब्रिटेन के गृह सचिव ने संजीव के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था, लेकिन संजीव चावला आदेश के खिलाफ कोर्ट चला गया था.

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि दो अधिकारी कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लेने जा रहे हैं और दिल्ली पुलिस के पक्ष को रखेंगे. अगर लंदन की अदालत संजीव की अपील को खारिज कर देती है तो वे तुरंत उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे.

साल 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही है. भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर साल 2016 में संजीव चावला को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था. प्रत्यपर्ण केस की सुनवाई लंदन में आखिरी दौर में है. पुलिस को उम्मीद है कि फैसला पक्ष में आएगा और 20 साल बाद इस केस के वांटेड आरोपी को भारत लाया जा सकेगा.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही थी और उन्होंने 2013 में 70 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट में हैंसी क्रोनिए और संजीव को आरोपी बनाया गया था. दिल्ली पुलिस ने मार्च 2000 में एफआईआर दर्ज की थी, जब उन्होंने सट्टेबाज संजीव और हैंसी के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया था. बातचीत में हैंसी भारत के खिलाफ मैच हारने के बदले एक सौदा कर रहा था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member