https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, December 26, 2025
HomeNationसबको पता है 'सज्जन' का फोटो किसके साथ है... योगी ने 'बाबा'...

सबको पता है ‘सज्जन’ का फोटो किसके साथ है… योगी ने ‘बाबा’ को लेकर अखिलेश को निशाने पर लिया


नई दिल्ली:

हाथरस सत्संग हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कुछ लोगों की यह आदत होती है कि इस प्रकार के दुखद हादसों में वह राजनीति ढूंढते हैं. ऐसी लोगों की यह फितरत है, चोरी और सीनाजोरी भी. यह हर व्यक्ति जानता है कि सज्जन का फोटो किसके साथ में है. उनके राजनीतिक संबंध किसके साथ में जुड़े हैं. 

इस घटना की तह में जाना जरूरी – सीएम योगी

आप लोगों ने इस बात को देखा होगा कि रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे हैं. इसकी तह में जाया जाएगा. जो निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं, उसकी तय में जाया जाएगा और जवाबदेही तय होगी. उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में 31 ऐसे घायल हैं, जिनका हाथरस, अलीगढ़, एटा और आगरा के अस्पताल में जिनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे – सीएम

सीएम योगी ने आगे कहा कि सभी यह बता बोलते हैं कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ, जब इस कार्यक्रम में जो सज्जन वहां पर उपदेश देने के लिए आए थे, उनके कार्यक्रम के बाद जैसे ही जीटी रोड पर काफिला आया, तो उन्हें छूने के लिए महिलाओं का दल बढ़ा तो पीछे पीछे भीड़ गई और इसी के बाद वे एख दूसरे के ऊपर चढ़ते गए. सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे, जिसके कारण जीटी रोड के दोनों ओर रोड पर भी हादसा हुआ.

“एडीजी आगरा की अध्यक्षता में होगी मामले की जांच”

सीएम योगी ने कहा कि इस हादसे के दौरान दुखद पहलू यह हुआ कि इस प्रकार के आयोजन में जो सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते, उन्होंने ही दुर्घटना होने के तत्काल बाद या दौरान प्रारंभिक तौर पर मामले का दबाने का प्रयास किया. जब प्रशासन ने कार्रवाई की तो ज्यादातर सेवादार वहां से भाग गए. इस घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट में इस घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है. अभी तक हमारी कार्रवाई राहत और बचाव को आगे बढ़ाने के बाद आयोजको को पूछताछ के लिए बुलाना और हादसे के कारणों के बारे में उनसे पूछताछ करना और जिम्मेदारी तय करना था. 

Latest and Breaking News on NDTV

“कौन है इसके पीछे ये जानना जरूरी है”

सीएम योगी ने कहा कि हम इस बात को किसी भी तरह से नकार सकते कि यह घटना हादसा नहीं हो सकता है. यह हादसा है तो इसका जिम्मेदार कौन हैं. अगर घटना घटित हुई है तो फिर साजिश किसकी है. कौन इसके पीछे है. इसके लिए एक जुडिशल जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उन्हें इसकी सजा देना और इस घटना का दोहराव न हो, इसके लिए सुझाव और एसओपी बनाई जा सके जिसे आगे के आयोजन में लागू किया जा सके,यह  कमिटी बताएगी.

यह भी देखें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam