इंदौर में काम करने का स्टाइल कुछ अलहदा है। आज सुबह सुबह खेल मंत्री जीतू पटवारी कलेक्टर से लोकेश जाटव और आयुक्त नगर निगम आशीष सिंह ने इंदौर की सड़कें साइकिल से नापी। उन्होंने राजीव गांधी चौराहे से लेकर राउ चौराहे तक बेहतर ट्रांसपोर्ट सड़कों के चौड़ीकरण और जन सुविधाओं के नज़रिए से दौरा किया।