आज से सावन के पवित्र महीने के शुरुआत हो गई है. आज पहली सोमवारी है, इस मौके पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की. मुख्यमंत्री योगी तड़के गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए.
#WATCH Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath offers prayer at Mansarovar Temple in Gorakhpur on the first Monday of ‘sawan’ month. pic.twitter.com/fjnaD5JGBc
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देश भर के मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना की वजह से मंदिरों में कई उपाय किए गए हैं. लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है.
सावन के पहले सोमवार के मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्त पहुंचे हैं. मंदिर आने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर पहुंचने वाली महिलाएं मास्क लगाकर आ रही हैं. गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
Varanasi: Devotees gather at Kashi Vishwanath Temple on the first Monday of ‘sawan’ month. pic.twitter.com/hIFi1obhEJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2020
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवारी की धूम की गई. यहां भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया है. इस मंदिर में कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं.