स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी 6 मार्च को रायसेन जिले के दौरे पर
भोपाल : शुक्रवार, मार्च 5, 2021, 17:55 IST

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 6 मार्च को रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी भोपाल से पूर्वान्ह 11 बजे रायसेन के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे रायसेन में डाईट परिसर में अतिरिक्त हॉल एवं लेक्चर रुम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी रायसेन से ग्राम गढ़ी मावलखोह मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। गड़ी ग्राम मावलखोह मंदिर से पठरिया धाम जमुनिया कला जाएंगे और वहां पर श्री श्री 21 वा विष्णु महायज्ञ श्री लक्ष्मीनारायण सहस्त्रार्चन पूर्णाहुति कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी दोपहर बाद 03.30 बजे पठरिया धाम जमुनिया कला से गैरतगंज जाएंगे। गैरतगंज में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रायसेन के लिए रवाना होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी रायसेन में जिला स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुष्कार वितरण समारोह में शामिल होकर शाम को रायसेन से रवाना होकर शाम को भोपाल आयेंगे ।
महेश दुबे
Source link


