- दिल्ली की एक अदालत ने दी है पूछताछ की इजाजत
- 25 और 26 मई को तिहाड़ जेल में मिशेल से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ED) अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगा. दिल्ली की एक अदालत के आदेश के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय तिहाड़ जेल में 25 और 26 मई को तिहाड़ में क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करेगा.
सूत्रों ने ‘आजतक’ को बताया कि एजेंसी ने हाल ही में मामले में नए सबूतों का खुलासा किया है और कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की अनुमति के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी.
क्रिश्चियन मिशेल की अर्जी खारिज, कोरोना के आधार पर मांगी थी जमानत
बता दें कि एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में कथित बिचौलिया रहे क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करने की शनिवार को मंजूरी दी थी. वीवीआई हेलिकॉप्टर घोटाले में मिशेल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.
अदालत ने अपने आदेश में कहा था, जांच की आवश्यकता और मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए कोर्ट जांच अधिकारी को तिहाड़ जेल में ही आरोपी से पूछताछ करने की अनुमति देना उचित समझता है.
क्रिश्चियन मिशेल के वकीलों का आरोप- पूरी तरह से नहीं मिल रहा काउंसलर एक्सेस
बहरहाल, ईडी के तीन अधिकारियों को क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल अधीक्षक की उपस्थिति में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक पूछताछ करने की अनुमति दी गई है. मिशेल को दोनों दिन अपने वकील से दोपहर 2.00 बजे से 2.30 बजे तक कानूनी सहायता और सलाह लेने की इजाजत दी गई है.
गौरतलब बै कि दुबई से प्रत्यर्पित कर लाए गए क्रिश्चियन मिशेल को ईडी ने 22 दिसंबर, 2018 को गिरफ्तार किया था. मिशेल को ईडी के मामले में 5 जनवरी 2019 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उसे घोटाले के संबंध में सीबीआई के मामले में भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
उसे यूएई में गिरफ्तार किया गया था और 4 दिसंबर 2018 को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया, जहां सीबीआई को उससे हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी गई. बाद में उसे ईडी ने गिरफ्तार किया.