Tuesday, April 16, 2024
HomestatesUttar Pradeshअरविंद केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर निशाना, किया गोरखपुर का जिक्र -...

अरविंद केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर निशाना, किया गोरखपुर का जिक्र – Delhi assembly election cm arvind kejriwal attack on yogi adityanath remember gorakhpur hospital atrc

  • बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे सीएम अरविंद केजरीवाल
  • यूपी के सीएम योगी से स्कूल और अस्पताल पर पूछे सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए विश्वास नगर विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रचार करने आए बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोल रहे हैं. रविवार की रात विश्वास नगर विधानसभा में ‘AAP’ उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल और अस्पताल को लेकर सवाल पूछे.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘पिछली बार पूरी दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया, लेकिन विश्वास नगर के लोगों ने बीजेपी के ओपी शर्मा को वोट दे दिया. पूरी दिल्ली में विकास हो रहा है, लेकिन विश्वास नगर का विकास रुक गया. पूरी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बन गया, लेकिन विश्वास नगर में सिर्फ एक मोहल्ला क्लीनिक बना है.’

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट पर सिरफिरे ने हेलीकॉप्टर में की तोड़फोड़, विमान का रास्ता रोका

उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी वालों से कह कर थक गए. हमने कहा कि विश्वास नगर के लोग भी हमारे हैं, मैं इनका भी बेटा हूं. यहां भी मोहल्ला क्लीनिक बनने दो, लेकिन ओपी शर्मा ने बनने नहीं दिया. ओपी शर्मा ने सारा विकास रोक दिया. इन्हें लगता था कि मोहल्ला क्लीनिक बन गया तो केजरीवाल की वाह-वाही होगी.इस बार पिछली बार वाली गलती मत करना. मैं चुनाव जीतने के बाद कम से कम 20 मोहल्ला क्लीनिक बनवाऊंगा.’

बीजेपी ने सारे धुरंधर बुलाए: केजरीवाल

आगे केजरीवाल ने कहा, ‘इस बार बीजेपी ने अपने सारे धुरंधर बुला लिए हैं. अब अमित शाह भी आ गए. मनोज तिवारी तो पहले से थे ही. तीन दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री दिल्ली से आए. गुजरात के मुख्यमंत्री ने अभी अपने लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा है, लेकिन केजरीवाल ने अपने लिए हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा. उस पैसे से आपका बिजली, पानी मुफ्त कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री आए. वो भी मेरी बुराई करने लगे. जनता ने उनसे पूछा आपके हरियाणा में कितनी बिजली आती है, वो बोले कि दस घंटे. जनता ने उन्हें बताया कि हमारे केजरीवाल ने तो 24 घंटे बिजली कर दी है. उनसे भी जनता ने कहा कि आप अपने हरियाणा जाओ.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली: जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला

आतंकवादी कहे जाने का मुद्दा

योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली में घूम रहे हैं. वो कह रहे हैं कि केजरीवाल ने स्कूल खराब कर दिए. दिल्ली के अस्पताल खराब है. योगी आदित्यनाथ हमें बताएंगे कि स्कूल, अस्पताल खराब हैं? उनके गोरखपुर के अस्पताल के बारे में सब जानते हैं.’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर ‘आतंकवादी’ कहे जाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर भी एक मर्यादा होती है. तीन दिन पहले बीजेपी के नेताओं ने कहा कि केजरीवाल तो आतंकवादी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि क्या आपका बेटा आतंकवादी है. जनता ने बीजेपी के आरोपों को एक स्वर से खारिज कर दिया. अगर आप लोग मुझे आतंकवादी मानते हो, तो 8 फरवरी को जाकर कमल पर बटन दबा देना और अगर आप लोग मुझे अपना बेटा मानते हो तो झाड़ू का बटन दबा देना.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS