https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomestatesChhattisgarhकमल की खेती करने वाले किसानों के हालात खराब, लॉकडाउन के चलते टूटी...

कमल की खेती करने वाले किसानों के हालात खराब, लॉकडाउन के चलते टूटी कमर | Raipur The conditions of lotus farmers are bad livelihood is lost CHHSS nodgm | raipur – News in Hindi

कमल की खेती करने वाले किसानों के हालात खराब, लॉकडाउन के चलते टूटी कमर

300 से ज्यादा किसान परिवार अब कर्ज लेकर अपना खर्चा चला रहे हैं.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ रहा हैं. छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की राजधानी में कमल के फूल की खेती करने वाले किसानों की भी कमर लॉकडाउन के चलते टूट गई है.

रायपुर. कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ रहा हैं. छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की राजधानी में कमल के फूल की खेती करने वाले किसानों की भी कमर लॉकडाउन के चलते टूट गई है. रायपुर (Raipur) के मठ पुरैना इलाके में 300 परिवारों की रोजी रोटी का साधन ये कमल के फूल ही थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर और बाजार बंद हैं, अब ना फूल बिक रहे हैं ना कमल के पौधों से निकलने वाली सब्जी, लिहाजा किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. रायपुर के मठपुरैना इलाके के करीब 300 किसान परिवार 70 एकड़ में कमल की खेती करते हैं और राजधानी रायपुर में 300 एकड़ से भी ज्यादा की खेती किसान करते है.

20 लाख का कारोबार पूरी तरह ठप

दरअसल, कमल फूल के साथ कमल के पौधे का तना भी सब्जी के रूप में उपयोग होता है. जिसे ढेंस कहा जाता है. कमल की खेती से प्रतिवर्ष 20 लाख से ज्यादा का कारोबार होता था, जो अब पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. किसान बजरंग ढीमर ने बताते हैं कि किसानों ने लीज पर जमीन ले रखी है. जिसके लिए सालाना करीब 5 लाख किराया देना होता है. अब 70 एकड़ में कमल की खेती तो लहलहा रही है. लेकिन मंदिरों के फाटक बंद होने से ना तो फूल बिक रहे हैं और ना ही तालाब से पौधे बाहर निकालने किसान घर से बाहर निकल पा रहे हैं. कमल की खेती पर निर्भर 300 से ज्यादा किसान परिवार अब कर्ज लेकर अपना खर्चा चला रहे हैं.

एम्स से मिली थी दो मरीजों को छुट्टीप्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को रायपुर एम्स से छुट्टी दे दी गई. मरीजों को शुक्रवार को हॉस्पिटल से उस समय छुट्टी मिली जब उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इनकी रिपोर्ट बीते गुरुवार की रात को ही निगेटिव आई थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की थी.

गौरतलब है कि अब प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 एक्टिव केस हैं. वैसे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित 36 मरीज अब तक मिले हैं. इनमें से 30 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. प्रदेश के रायपुर एम्स में ही अब संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें:

1 साल की बच्ची को उठाकर छत पर ले गई बड़ी मां, जिंदा टैंक में डुबाकर की हत्या

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 25, 2020, 11:45 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam