Last Updated:
SIR 2025 : निर्वाचन आयोग (ECI) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद दोनों राज्यों की राजनीति में हलचल मच गई है.
एमपी और छत्तीसगढ़ में एसआईआर के ऐलान से हड़कंप मचा है. भोपाल/रायपुर. निर्वाचन आयोग (ECI) के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोग्राम ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया की आड़ में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. पार्टी ने इसे ‘वोटर्स की चोरी’ कहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अब हर बूथ पर कार्यकर्ता नजर रखेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें प्रक्रिया की पारदर्शिता और फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा होगी. कांग्रेस ने बिहार जैसी हेराफेरी रोकने की मांग की है.
BLO घर-घर जाकर मतदाताओं की मौजूदगी की जांच करेंगे
निर्वाचन आयोग ने इन आरोपों को खारिज किया है. आयोग का कहना है कि SIR का मकसद मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटिरहित बनाना है. इस प्रक्रिया में BLO घर-घर जाकर मतदाताओं की मौजूदगी की जांच करेंगे. जिनके पते या पहचान पर संदेह होगा, उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. आयोग ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नियम, दस्तावेजों की वैधता और पारदर्शिता पर चर्चा होगी. आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन ने बताया कि सभी जिलों में कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ समन्वय बैठक करेंगे.
किसी भी बूथ पर वोटर डेटा से छेड़छाड़ की कोशिश हुई तो
इस बीच, कांग्रेस ने कहा कि अब हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी. पार्टी ने स्पष्ट किया कि किसी भी बूथ पर वोटर डेटा से छेड़छाड़ की कोशिश हुई तो कानूनी कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार के लिए आधार, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल जैसे दस्तावेज मान्य होंगे. SIR के पूरा होने के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
Source link


