छत्तीसगढ़ में पंकज इस्पात, सार्थक टीएमटी और उससे जुड़े ठिकानों पर हुई छापामार कार्रवाई में आयकर विभाग करीब 80 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया है.कार्रवाई के 5वें दिन आईटी विभाग की टीम दोनों कंपनियों के डायरेक्टरों पंकज और ललित अग्रवाल के पास अब तक 80 करोड़ की अघोषित आय के सबूत लेकर लौट गई.हालांकि दोनों कंपनियों ने एक रुपया भी सरेंडर नहीं किया है.आयकर विभाग के अफसरों ने शनिवार दोपहर दोनों कंपनियों के सभी ठिकानों को छोड़ दिया है.सूत्रों ने बताया कि 40 ठिकानों से मिले दस्तावेज, 1 करोड़ से ज्यादा नगद और साढ़े 5 करोड़ की ज्वेलरी को जोड़ते हुए पंकज और सार्थक समूह की कुल 80 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा कियाहै.दोनों ग्रुप के 8 बैंक लाकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में खोले जाएंगे. उसमें भी बड़ी