ललितपुर। थाना महरौनी अंतर्गत एक किसान ने अज्ञात कारणों के चलते खेत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महरौनी के मोहल्ला खरवांचपुरा निवासी बालकिशन (48) पुत्र उमराव प्रजापति शनिवार को सुबह खेत पर जाने की कहकर घर से निकला। जहां पर उसने रस्सी के सहारे बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसका चचेरा भाई ठाकुरदास खेत पर गया तो वहां पर उसने बालकिशन को बबूल के पेड़ से लटकता देखा। इसके बाद सड़क पर आ रही डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। जिन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ध्यानी प्रजापति ने बताया कि मृतक खेती कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था। दो भाइयों में बड़ा था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।