पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) की हालत लगातार तीसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है.
श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका (Dr. Sunil Khemka) ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है. पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत 9 से 10 मई के बीच में अजीत जोगी की तबीयत को लेकर तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं. चौथा मेडिकल बुलेटिन सोमवार को सुबह करीब 10:45 बजे जारी किया गया. पिछले बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अभी भी हाइपोक्सिया की स्थिति है. उनका मस्तिष्क न के बराबर काम कर रहा है. उन्हें वेंटीलेटर के जरिये सांस दी जा रही है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में समझ आएगा कि शरीर दवाइयों को क्या रिस्पॉन्स दे रहा है. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि अजीत जोगी का हृदय अभी सामान्य रूप से काम कर रहा है. ब्लड प्रेशर भी दवाओं के बिना नियंत्रण में आ गया है, लेकिन वह कोमा में हैं.
देर रात उड़ी अफवाह
छत्तीसगढ़ राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी (Ajit Jogi) बीते शनिवार को अपने बंगले के लॉन में गंगा इमली खाए थे. इमली का बीजा उनकी स्वॉंस नली में अटक गया था. इसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में बीते भर्ती कराया गया. वह फिलहाल कोमा में हैं. इसी बीच, 10 मई की देर रात सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह वायरल हो गई. इसके बाद तुरंत अस्पताल की ओर से डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए अफवाह को झूठा बताया और उनकी तबीयत को लेकर सही जानकारी दी.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: पति से झगड़ा के बाद फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई ग्वालियर, लॉकडाउन में फंसी तो..
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 9:49 AM IST