Thursday, April 18, 2024
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 15274 मरीज आए सामने, 266 की मौत-...

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 15274 मरीज आए सामने, 266 की मौत- Covid 19 update 15274 patients of corona virus came in Chhattisgarh 266 died NODBK

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान और 15,274 लोगों के कोरोना वायरस (Corona virus)  से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,71,701 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1088 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं, 13,288 लोगों ने होम आइसोलेशन (Home Isolation) पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 266 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 15,274 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 1102, दुर्ग से 931, राजनांदगांव से 583, बालोद से 442, बेमेतरा से 303, कबीरधाम से 435, धमतरी से 450, बलौदाबाजार से 747, महासमुंद से 702, गरियाबंद से 303, बिलासपुर से 1014, रायगढ़ से 1182, कोरबा से 1223, जांजगीर चांपा से 1251, मुंगेली से 622, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 313, सरगुजा से 509, कोरिया से 579, सूरजपुर से 516, बलरामपुर से 369, जशपुर से 609, बस्तर से 172, कोंडागांव से 221, दंतेवाड़ा से 71, सुकमा से 26, कांकेर से 520, नारायणपुर से 32, बीजापुर से 44 और अन्य राज्य से तीन मामले हैं. संक्रमित 9275 लोगों की मौत हुई है उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,71,701 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 6,41,449 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,20,977 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 9275 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,44,387 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2544 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कल खबर सामने आई थी कि त्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है. अप्रैल माह के पूरे तीस दिनों तक कोरोना ब्लास्ट होने के बाद मई महीने के पहले ही दिन 15902 नए मरीज मिले. 229 की मौत हो गई. बात अगर राजधानी रायपुर की करें तो यहां सर्वाधिक 1464 नए मरीज मिले, तो वहीं बिलासपुर में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर जिले में बीते 24 घण्टे में 1290 नए मरीज मिले हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS