https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Monday, December 15, 2025
HomestatesBundelkhandझाँसी एंटी करप्शन विभाग की टीम ने सदर तहसील मैं रिश्वत लेते...

झाँसी एंटी करप्शन विभाग की टीम ने सदर तहसील मैं रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा दर्ज कराया भ्रष्टाचारी का मुकदमा – Bundelkhand News


The team of Jhansi Anti Corruption Department caught the lender, caught taking bribe in Sadar Tehsil and filed a case of corruption.

झाँसी खसरा-खतौनी में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को आज विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस लेखपाल की शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस में की थी और विजिलेंस ने जाल बिछाकर लेखपाल को रंगे हाथों धर दबोचा। लेखपाल के खिलाफ पुलिस में मुकदमा कायम करा दिया गया है तथा उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। यह पूरा मामला ग्राम रोनिजा के मौजे का है।

रक्सा के इमलीपुरा में रहने वाले हरिशंकर ने रोनिजा मौजे में स्थित जमीन की खसरा-खतौनी में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन किया था। लेखपाल पीयूष रिछारिया निवासी सिविल लाइन द्वारा नाम चलाने के एवज में हरिशंकर से छह हजार रुपए की मांग की जा रही थी।

हरिशंकर द्वारा असमर्थता जताने पर लेखपाल द्वारा लगातार उसे चक्कर लगवाए जा रहे थे। थक-हारकर हरिशंकर ने विजिलेंस में इसकी शिकायत की। इस पर विजिलेंस ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

विजिलेंस के इंस्पेक्टर अम्बरीश कुमार यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, राजबहादुर, क्रांति कुमार पांडे, महिला कांस्टेबल बीना सिंह ने पीड़ित हरिशंकर को पाउडर लगाकर नोट दिए। निर्धारित योजना के तहत हरि शंकर ने लेखपाल को रुपए देने के लिए इलाइट चौराहे पर बुलाया। लेखपाल ने जैसे ही हरिशंकर से रुपए लिए, आसपास तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए लेखपाल को थाने ले जाया गया, जहां उसके हाथ धुलवाये गए तो नोटों में लगे पाउडर की वजह से गुलाबी हो गए।

इस मामले में लेखपाल के खिलाफ विजिलेंस ने पुलिस में मुकदमा कायम कर दिया है।

Reporter – Rohit Kumar




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam