1.कोरोना वायरस
इस शब्द से देश का एक-एक बच्चा वाकिफ हो गया है. वैसे वैश्विक स्तर पर ये पहली बार नहीं है जब कोरोनावायरस का संक्रमण फैला है. इससे पहले 2 बार कोरोना वायरस लोगों को मार चुका है, लेकिन उसके कुछ देशों तक ही सीमित रहने से भारतीय इस शब्द से अनजान रहे. सिर्फ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को ही पहले से कोरोनावायरस के बारे में जानकारी थी, लेकिन इस बार तो गांव-गांव में इस शब्द ने अपने पैर हमेशा के लिए जमा दिए हैं.
2. Covid-19दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोनावायरस को इसी नाम से जानते हैं. Covid-19 का मतलब है कोरोना वायरस डिजीज जो 2019 में सामने आया. चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में कुछ लोग न्यूमोनिया से पीड़ित होने लगे, जांच में पाया गया कि ये एक नए वायरस के संक्रमण से हो रहा है. ये वायरस कोरोना फैमिली का है. इसे सार्स वायरस भी बोलते हैं जिसने दो बार पहले भी कई देशों के लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसकी पहचान 2019 में हुई इसलिए इसका नाम कोरोना वायरस डिजीज 19 रखा गया. अब इसे SARS-2 बोलते हैं, यानी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम.
3. Lockdown
जितनी चर्चा कोरोना की हो रही है उतनी ही चर्चा Lockdown की भी हो रही है. पेन डाउन या फिर टूल डाउन जैसे शब्द तो सरकारी महकमे में आम थे, क्योंकि दोनों का ही मतलब हड़ताल से रहा है. पेन डाउन हड़ताल में फ़ाइल आगे नही बढ़ती थी और टूल डाउन हड़ताल में कर्मचारी मरम्मत के लिए अपने सामान नही उठाते थे, लेकिन देश के सामने पहली बार Lockdown शब्द आया. कैम्ब्रिज डिक्शनरी में Lockdown को ऐसे बताया गया है – आपातकाल के कारण बनी ऐसी परिस्थिति जिसमें किसी को कोई बिल्डिंग या फिर एरिया छोड़कर जाने या फिर उसमें अंदर आने की इजाजत न हो.
4. Quarantine
इस शब्द की चर्चा भी शहर से लेकर गांव तक है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. कैम्ब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक ऐसा व्यक्ति या जानवर जिसे बीमारी हो या फिर उसकी आशंका हो तो ऐसे व्यक्ति को किसी दूसरे से अलग रखा जाए जिससे बीमारी को फैलने से रोकने में मदद मिले. ब्रिटेन में दूसरे देशों से खरीदकर लाये जाने वाले घोड़ों को कई हफ्तों के लिए क्वारंटाइन किया जाता है. हिंदी में इसे संगरोधन कहा गया है यानी संगत से परहेज़.
5. Social Distancing
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इसे ही सबसे कारगर उपाय के तौर पर अपनाया जा रहा है. मैकमिलन डिक्शनरी के अनुसार सोशल डिस्टेनसिंग का मतलब एक ऐसी प्रैक्टिस जिसमे किसी बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए स्कूल, मॉल या सार्वजनिक जगहों की बंदी की जाए. दफ्तर के बजाय घर से काम किया जाए.
6. Wuhan
चीन से सभी परिचित हैं लेकिन चीन के इस शहर से ज्यादातर लोग अनजान थे. ये वही शहर है जहां से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ. चीन के हुबेई राज्य की ये राजधानी है.
7. Sanitizer
वैसे सैनिटाइजर इतना अनजान शब्द नही है, लेकिन इससे ग्रामीण इलाके के लोग अनजान ही थे. सिर्फ डॉक्टर्स और शहरी परिवार ही इसका इस्तेमाल करते आये हैं लेकिन अब हर जगह इसकी चर्चा है.
8. PPE
पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, ये उस किट को बोलते हैं जिसके पहनने से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. मास्क से लेकर ग्लव्स और गाउन तक PPE का हिस्सा है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल वो डॉक्टर्स करते हैं जो कोरोना संक्रमण से पीड़ित का इलाज कर रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति भी इसका इस्तेमाल करते हैं जिससे वायरस का संक्रमण उनके जरिये किसी दूसरे में न फैले.
9. Hotspot
अब तक इस शब्द को दूसरे अर्थों में जाना जाता था. मसलन एक दूसरे के मोबाइल से डेटा ट्रांसफर करने के लिए हॉटस्पॉट ऑन किया जाता था. कोरोना संक्रमण के दौर में इसका दूसरा अर्थ निकलकर सामने आया है. जिन शहरों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उन्हें कोरोना हॉटस्पॉट सिटीज कहा जा रहा है.
10. Tablighi Jamat
एक खास मुस्लिम तबके को रिप्रेजेंट करने वाली इस संस्था के बारे में पूरा मुस्लिम समाज भी नही जानता था लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण इस जमात में फैला है उससे पूरे देश में इसकी चर्चा आम हो गयी है.