no2politics की खबर से जागी सरकार
आबकारी मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर और ACS आईसीपी केशरी ने दूर किया भ्रम
मध्यप्रदेश में शराब की ऑनलाइन व्यवस्था को इटली की संस्कृति से जोड़ने सम्बंधी www.no2politics.com की खबर के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इस पर सफाई दी है। अपर मुख्य सचिव वाणिजियक कर आईसीपी केशरी ने बताया है कि वेयरहाउस से फुटकर दुकान तक विदेशी शराब के परिवहन का परमिट ऑनलाइन होगा। फुटकर दुकान से ऑनलाइन बिक्री का कोई प्रावधान नहीं है।
कल जारी हुई आबकारी नीति सम्बंधी प्रेसनोट में ऑनलाइन व्यवस्था होने की जानकारी दी गई थी। जिस पर बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने इसे इटली की शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी सिस्टम से जोड़ कर प्रतिक्रिया दी थी। सरकार ने आज इसे लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है।
इस मामले में आबकारी मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने भी साफ किया है कि शराब को केवल वेयरहाउस से दुकान तक पहुंचाने के परमिट को ऑनलाइन किया जा रहा है।
राठौर ने बताया कि कई बार शिकायतें आती थीं कि फैक्ट्री से, बीयर हाउस और गोदाम से चोरियां होती हैं। उस पर हम ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि निगरानी रखी जा सके।
बोतल और पेटियों पर भी एक नया सिस्टम लगाया जाएगा ताकि नज़र रखी जा सके कि कौन सी बोतल, कौन सी पेटी कहां जा रही है। ऑनलाइन कोई घर-घर शराब बेचने की व्यवस्था नहीं है। पहले जो चोरी होती थी उसे रोकने के लिए बनाया गया सिस्टम है।
मध्य प्रदेश राज्य की नई आबकारी नीति पर वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर बोले- कई बार शिकायतें आती थीं कि फैक्ट्री से, बीयर हाउस और गोदाम से चोरियां होती हैं। उस पर हम ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि निगरानी रखी जा सके।
बोतल और पेटियों पर भी एक नया सिस्टम लगाया जाएगा ताकि नज़र रखी जा सके कि कौन सी बोतल, कौन सी पेटी कहां जा रही है। ऑनलाइन कोई घर-घर शराब बेचने की व्यवस्था नहीं है। पहले जो चोरी होती थी उसे रोकने के लिए बनाया गया सिस्टम है।
@JansamparkMP आबकारी विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि warehouse से फुटकर दुकान तक विदेशी मदिरा के परिवहन का परमिट ऑनलाइन होगा। फुटकर दुकान से ऑनलाइन बिक्री का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
— ICP Keshari (@Indrakeshari) February 23, 2020