Friday, March 29, 2024
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली में कोरोना टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर में भी आई...

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर में भी आई कमी – Coronavirus delhi covid 19 testing rate increase but corona positive cases decrease

  • दिल्ली में 2 जुलाई को सबसे ज्यादा 24 हजार 165 लोगों की हुई कोरोना जांच
  • राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या घट रही

देश की राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है, तो वहीं पिछले 10 दिनों में कोरोना की टेस्टिंग ने भी रफ़्तार पकड़ ली है. दो जुलाई को दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक 24 हजार 165 कोरोना टेस्ट हुए, जो कि 24 घंटे में टेस्टिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी है.

दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग स्पीड की एक बड़ी वजह एंटीजन टेस्ट भी है, जिसकी शुरुआत 18 जून को दिल्ली के कंटेटमेट जोन में बनाए गए 193 सेंटर्स से हुई थी. फिलहाल कोरोना टेस्टिंग स्पीड बढ़ाने के लिए हर जिले में 7 एंटीजन टेस्ट सेंटर बढ़ाने के निर्देश भी जिला अधिकारियों को दिए गए हैं.

आपको बता दें कि RT-PCR टेस्ट में मरीज को रिपोर्ट के लिए 24 से 48 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ता है, जबकि एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट 15 से 30 मिनट के भीतर सामने आ जाती है.

पिछले 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 22 जून को दिल्ली में 16 हजार 952 टेस्ट हुए थे और इस दिन राजधानी में 3947 मामले दर्ज हुए थे. ये आंकड़ा 24 घंटे में समाने आने वाला दिल्ली का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, प्रति मिलियन टेस्ट की बात की जाए, तो दिल्ली में 22 जून को प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्ट का आंकड़ा 21 हजार 139 दर्ज किया गया था.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़े

23 जून को 19,059 टेस्ट हुए, इनमें से 3,788 लोग पॉजिटिव पाए गए.

24 जून को 17,305 टेस्ट हुए, इनमें से 3,390 लोग पॉजिटिव पाए गए.

25 जून को 21,144 टेस्ट हुए, इनमें से 3,460 लोग पॉजिटिव पाए गए.

26 जून को 19,180 टेस्ट हुए, इनमें से 2,948 लोग पॉजिटिव पाए गए.

27 जून को 20,080 टेस्ट हुए, इनमें से 2,889 लोग पॉजिटिव पाए गए.

28 जून को 16,157 टेस्ट हुए, इनमें से 2,084 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस दिन 9,619 RTPCR और 6,538 एंटीजन टेस्ट किए गए.

29 जून को 17,179 टेस्ट हुए, इनमें से 2,199 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस दिन 9,585 RTPCR और 7,594 एंटीजन टेस्ट हुए.

30 जून को 19,956 टेस्ट हुए, इनमें से 2,442 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस दिन 9,913 RTPCR टेस्ट और 10,043 एंटीजन टेस्ट हुए.

1 जुलाई को 20,822 टेस्ट हुए, इनमें से 2,373 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस दिन 10,978 RTPCR और 9,844 एंटीजन टेस्ट हुए.

2 जुलाई को दिल्ली में कोरोना टेस्ट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 जुलाई को पूरी दिल्ली में कुल 24,165 लोगों के RTPCR और एंटीजन टेस्ट हुए. इनमें से 2,520 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 2 जुलाई को दिल्ली में 10,577 RTPCR टेस्ट और अब तक के सबसे अधिक 13,588 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

वहीं, दिल्ली में टेस्ट के स्पीड बढ़ी, तो 2 जुलाई तक प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्ट का आंकड़ा भी बढ़कर 31,405 हो गया, जो 22 जून तक 21,139 था. दिल्ली में 2 जुलाई तक कुल 5,96,695 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. कुल 94,695 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 2,923 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दिल्ली में 2 जुलाई तक ठीक या डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 65,624 तक पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में फ़िलहाल कोरोना के 26,148 एक्टिव केस हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके अलावा राहत की खबर ये है कि दिल्ली में 22 जून को संक्रमण रेट सबसे अधिक था, जो 2 जुलाई सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है.

पिछले 10 दिनों का संक्रमण रेट

22 जून को 23.80 फीसदी

23 जून को 19.87 फीसदी

24 जून को 19.58 फीसदी

25 जून को 16.13 फीसदी

26 जून को 15.37 फीसदी

27 जून को 14.38 फीसदी

28 जून को 12.89 फीसदी

29 जून को 12.80 फीसदी

30 जून को 12.23 फीसदी

1 जुलाई को 11.39 फीसदी

2 जुलाई को 10.41 फीसदी

आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले कुछ दिनों में कोरोना की टेस्टिंग स्पीड बढ़ी है और पॉजिटिव आने वाले मरीज़ों की संख्या घट रही है. हालांकि सरकार का मानना है कि मामलों में आई गिरावट के बावजूद लोग सावधानी बरतें और सतर्क रहें.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS