Home states Madhya Pradesh दिव्यांग-वृद्धजन घर वापसी के लिए सेल गठित

दिव्यांग-वृद्धजन घर वापसी के लिए सेल गठित


दिव्यांग-वृद्धजन घर वापसी के लिए सेल गठित


छह दिव्यांगजन को पहुँचाया उनके घर
 


भोपाल : बुधवार, मई 20, 2020, 18:39 IST

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांग एवं वृद्धजन की उनके अपने घर वापसी की व्यवस्था के लिए श्रीमती रेनू तिवारी आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने संचालनालय स्तर पर आठ सदस्यीय अधिकारी एवं कर्मचारी का सेल गठित किया है। दिव्यांगजन-वृद्धजन अपनी समस्याओं के लिए संचालनालय में स्थापित कंट्रोल रूम में कार्यालयीन समय में फोन नं. 0755-2556916 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आयुक्त ने बताया कि सेल के गठन के बाद से अब तक 6 दिव्यांगजन को उनके गृह नगर पहुँचाया गया है। श्री कमलेश कुमार नीमा पत्नी-बच्चे सहित लालघाटी भोपाल से रीवा भिजवाया गया। श्री देवेश अहिरवार, अम्बेडकर नगर जिला इंदौर में फंसे हुए थे, जिन्हें इंदौर से उनके गृह जिला छतरपुर, जिला प्रशासन से समन्वय कर पहुँचाया गया। श्री कमलेश कुमार जाटव (दृष्टिवाधित दिव्यांग) को श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित, समाज सेवी की मदद से जिला प्रशासन से समन्वय कर इंदौर से उनके गृह जिला शिवपुरी पहुँचाया गया। श्री संदीप कुमार (मूक-बधिर दिव्यांग) को जिला इंदौर से ग्वालियर प्रशासन से समन्य कर एवं श्री हरि सिंह (मूकबधिर दिव्यांग) को जिला इंदौर से मुरैना जिला प्रशासन से समन्वय कर उनके गृह नगर पहुँचाया गया।


महेश दुबे 

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version