- दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 नए केस
- अब तक कोराना के कुल 49,979 मामले
भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 2877 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना केस के इतने ज्यादा मामले आने का दिल्ली में यह पहला मामला है. वहीं पिछले 24 घंटे में 65 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोराना के कुल 49,979 मामले आ चुके हैं. जबकि कोरोना की वजह से हुई अब तक कुल मौतें 1969 हैं. एक अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3,884 लोग ठीक हुए हैं. एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है.
यह पहली बार है जब दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से अधिक हुई है. दिल्ली में अब तक 21,341 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस 26,669 बताए जा रहे हैं.
अब तक दिल्ली में कुल 3,21,302 टेस्ट हुए हैं, सिर्फ बीते 24 घंटे में 8726 टेस्ट हुए हैं.
दिल्ली में रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत
महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना के 3752 नए केस
वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं. इसी दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है. प्रदेश में मरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5751 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1288 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सिर्फ मुंबई में 6 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,881 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है. साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 18 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 1,76,411 की वृद्धि हुई. कोविड-19 के मामलों में शीर्ष 10 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
देश में बुधवार को संक्रमण से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत हुई. पिछले दो दिनों में भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 2.8 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.