कांकेर के गांव में पत्ते का मास्क पहनने की इस खबर की कवरेज के लिए पत्रकार गए थे, जिनके खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लाकॅडाउन के दौरान धारा 144 का उलंघन करने के आरोप में कांकेर जिले में पत्रकारों और बिलासपुर कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कांकेर के एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि आमाबेड़ा क्षेत्र के नयाब तहसीलदार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लगी है. इसी दौरान एक गांव में कुछ पत्रकार कवरेज के लिए गए थे. तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. अभी कोई आगे की कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें भी पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. जिले में धारा 144 के उलंघन के और भी मामले दर्ज किए गए हैं.
पत्तों से मास्क बनाने का कवरेज
कांकेर ज़िले के अंतागढ़ के कुछ गांवों में पिछले दिनों जब एक बैठक बुलाई गई तो आदिवासी वहां पत्तों से बनाए मास्क पहनकर पहुंच गए. बताया गया कि वहां मेडिकेटेड मास्क नहीं पहुंचा है. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आदिवासियों ने ये देशी तरीका अपनाया है. भर्रीटोला गांव में इसी खबर की कवरेज पत्रकारों ने की. इन्हीं पत्रकारों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है.विधायक ने बांटा राशन
बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी परिवेश ने बताया कि रविवार की सुबह विधायक शैलेष पांडेय के यहां काफी भीड़ इकट्ठा थी. वे वहां धारा 144 का उलंघन कर राशन बांट रहे थे. ऐसे में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.
..तो प्रशासन क्या कर रहा था
बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने न्यूज 18 से कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी उन्हें मिली है. विधायक पांडेय कहते हैं- ‘मैं सरकार द्वारा तय समय में ही गरीबों को राशन बांट रहा था. सोशल डिस्टेंसी का भी ध्यान रखा गया था. एकाएक बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, ये तो प्रशासन की जिम्मेदारी होनी थी कि शहर की सड़कों पर एक साथ इतने लोग कैसे घूम रहे थे. मैं तो गरीबों की सेवा कर रहा हूं. यदि ये जुर्म है तो जुर्म ही सही. भीड़ होने पर पुलिस को मैंने ही सूचना दी, तब जाकर वे वहां पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
CORONA: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, लॉकडाउन में FCI भी बेचेगा गेहूं, तय की गई ये कीमत
COVID-19: रायपुर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में क्वांरटाइन किए जाएंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कांकेर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 4:59 PM IST


